भाई-बहन पर हमला: छेड़छाड़ की शिकायत 

भाई-बहन पर हमला: छेड़छाड़ की शिकायत

कैराना। एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ के मामले में उसे और उसके भाई को मारपीट का शिकार होना पड़ा है। पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

एक युवक ने कोतवाली में शिकायत की है कि 15 जुलाई की शाम को उसकी नाबालिग बहन अपने घर पर थी। इसी दौरान गांव का निवासी रोहित वहां आया और किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब बहन ने इसका विरोध किया, तब आरोपी ने उसे लात-घूंसों से पीटा। इस दौरान आरोपी की मां सविता भी वहां पहुंच गई और उन्होंने मिलकर पीड़िता तथा उसके भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए हमला किया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।