प्रथम गतिविधि सफलतापूर्वक आयोजित – एस० एन० इण्टर कॉलिज में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा
प्रथम गतिविधि सफलतापूर्वक आयोजित – एस० एन० इण्टर कॉलिज में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा

कैराना (शामली)। उत्तर प्रदेश – राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रमाणित और माध्यमिक शिक्षा परिषद् उ०प्र० सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एस० एन० इण्टर कॉलिज में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा 12 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण गतिविधि का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो के प्रतिनिधि सचिन प्रताप सिंह ने छात्रों को मानकों के महत्व और उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर भाग लेकर मानकों के बारे में ज्ञान अर्जित किया।
प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार:
प्रथम स्थान: रिहान और कैफ
द्वितीय स्थान: अनमोल और बिलाल
तृतीय स्थान: रिहान और अरमान, जनाब और साहिल
सांत्वना पुरस्कार: अशहद खान और सागर, समीर और रब्बानी
विद्यालय के प्रबन्धक रफाकत अली, प्रधानाचार्य रवि कुमार मित्तल, मेंटर मनोज कुमार एवं सचिन प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में सहभागिता की। सभी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें आशीर्वाद दिया।
इस प्रकार, एस० एन० इण्टर कॉलिज ने मानकों की जानकारी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक साबित होगा।

















































