नई दिशा की ओर: मुख्यमंत्री ने विमुक्त घुमंतु समाज को दिया साथ
नई दिशा की ओर: मुख्यमंत्री ने विमुक्त घुमंतु समाज को दिया साथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात, समाज के उत्थान के लिए किए गए अनुरोधों पर चर्चा
झिंझाना। अखिल भारतीय समस्त बावरिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बढेरा की अगुवाई में तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस बैठक में प्रतिनिधियों ने विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु समाज को मुख्यधारा में शामिल करने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल ने संगठन के लेटर पैड पर एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी यह समाज शोषित और पीड़ित है। इस समाज के सुधार के लिए आयोग और बोर्ड का गठन, अलग आवासीय विद्यालय खोलने की आवश्यकता, और बिना छत वाले लोगों को आवास प्रदान करने की मांग की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे के प्रति गंभीर हैं, जिससे समाज के लोगों में एक नई उम्मीद जताई गई है।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में दीपक बढेरा, घुमंतू जनजाति परिषद के प्रांत संयोजक राजेश कुमार, बहराइच से सुंदरलाल पत्थर और हेम सिंह बावरिया शामिल थे। दीपक बढेरा ने कहा कि इस मुलाकात से समाज के लोग संतुष्ट हैं और उनके अंदर आशा की एक नई किरण जगी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अब समाज का नया सवेरा अवश्य आएगा।

















































