मंडावर में जानलेवा हमले के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी
मंडावर में जानलेवा हमले के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी
कैराना। पुलिस ने जानलेवा हमले के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना 27 अप्रैल को गांव मंडावर में हुई थी, जहां नौशाद के घर में घुसकर कुछ आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को पुलिस ने आरोपी हाशिम, जो मंडावर का निवासी है, को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उस हमले में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

















































