नव उपजिलाधिकारी का भव्य स्वागत: किसानों की समस्याओं पर खास चर्चा

नव उपजिलाधिकारी का भव्य स्वागत: किसानों की समस्याओं पर खास चर्चा

पुनीत गोयल

रामपुर मिलक। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन सुनील के जिला अध्यक्ष समाजसेवी लालता प्रसाद गंगवार ने अपनी टीम के साथ मिलक तहसील में नवनियुक्त उपजिलाधिकारी आनंद कुमार कनौजिया का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने उपजिलाधिकारी को राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट की।
लालता प्रसाद गंगवार ने उपजिलाधिकारी को जनपद रामपुर तहसील मिलक की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री कनौजिया किसानों, मजदूरों और गरीब जनता के दुख-दर्द में हमेशा आगे रहेंगे और भूमाफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे।

उपजिलाधिकारी ने इस मौके पर आश्वासन दिया कि वह किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहेंगे और भूमाफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “आपकी समस्याओं को जल्द सुना जाएगा और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।”

इस अवसर पर राकेश कुमार गंगवार (एडवोकेट), महावीर गंगवार, विजयपाल गंगवार, मुन्ना लाल गंगवार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।