ऊन शुगर मिल पर छापेमारी से खड़ा हुआ बवाल, एथनॉल इकाई से यूरिया की बरामदगी, मामला दर्ज

ऊन शुगर मिल पर छापेमारी से खड़ा हुआ बवाल, एथनॉल इकाई से यूरिया की बरामदगी, मामला दर्ज

शामली। ऊन क्षेत्र में स्थित सुपीरियर फूड ग्रेन्स प्राइवेट लिमिटेड (ऊन शुगर मिल) की एथनॉल यूनिट पर विशेष छापेमारी के दौरान किसानों के लिए निर्धारित यूरिया उर्वरक का गैरकानूनी तरीके से औद्योगिक उपयोग किए जाने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान के आदेश पर बनाई गई टीम ने बुधवार रात इस यूनिट पर छापा मारकर यूरिया के छह भरे और लगभग 10 खाली बोरे जब्त किए। जैसे ही यह मामला उजागर हुआ, इलाके में हड़कंप मच गया।

सूत्रों के अनुसार, डीएम को सूचना मिली थी कि ऊन स्थित एथनॉल यूनिट में कृषि के लिए उपयोग में लाए जाने वाले यूरिया का इस्तेमाल एथनॉल बनाने के लिए किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने तीन अधिकारियों—जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार ऊन मृदुला, और सीओ थानाभवन जितेंद्र सिंह—की एक टीम बनाई। यह टीम बुधवार रात करीब नौ बजे यूनिट पर पहुंची और जांच शुरू की।

इस छापेमारी के दौरान, टीम ने जब यूरिया के छह भरे बोरे और 10 खाली बोरे बरामद किए। करीब दो घंटे तक चली जांच में टीम ने और भी सबूत जुटाए और यूनिट में काम कर रहे कर्मचारियों से पूछताछ की। बरामद किए गए यूरिया को पुलिस की निगरानी में झिंझाना थाने भेज दिया गया है।