कण्डेला बिजलीघर पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन को पितृशोक
कण्डेला बिजलीघर पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन को पितृशोक
पुनीत गोयल
कैराना। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कण्डेला पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन नरेश स्वामी के पिता राजपाल स्वामी का ह्र्दयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। वह करीब 72 वर्ष के थे। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला में स्थित बिजलीघर पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन नरेश स्वामी के पिता राजपाल स्वामी कृषि कार्य किया करते थे। गुरुवार शाम करीब सात बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिस पर परिजन उन्हें शामली के निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मौत का कारण ह्र्दयगति रुकना बताया जा रहा है। शुक्रवार को गमगीन माहौल में मृतक किसान के शव का गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। दस वर्षीय पौत्र अर्णव ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। मृतक राजपाल छह भाइयों में चौथे नंबर के थे। वह विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से गांव में शोक व्याप्त है। मृतक राजपाल के तीन पुत्र नरेश, दिनेश व मुकेश है। अवर अभियंता साजिद अली, तकनीशियन वीरेंद्र यादव एवं अन्य विद्युतकर्मियों ने मृतक के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की है।

















































