देवेंद्र हत्याकांड का तीसरा नामजद आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

देवेंद्र हत्याकांड का तीसरा नामजद आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

पुनीत गोयल

:-मामले के दो नामजद आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है पुलिस

कैराना। दस दिन पूर्व बदलूगढ़ में हुई किसान देवेंद्र की हत्या के मामले में नामजद तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पकड़े गए 75 वर्षीय बुजुर्ग आरोपी से पुलिस घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद करने में नाकाम रही है। वहीं, पुलिस इससे पूर्व घटना में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
विगत 09 जून को रात्रि करीब साढ़े नौ बजे कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी किसान देवेंद्र उर्फ देवी की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त देवेंद्र बदलूगढ़ में अपने खेत में चारपाई पर बैठा था। मामले की सूचना पर एएसपी संतोष कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की थी। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए थे। घटना के खुलासे को एसओजी व सर्विलांस समेत पुलिस की चार टीमें लगाई गई थी। मृतक के पुत्र सुनील ने यूसुफ निवासी मोहल्ला रोड की जोहड़ी शामली, तनवीर निवासी मोहल्ला अंसारियान, मोहम्मद मौमीन निवासी मोहल्ला आलकलां व भूरा निवासी मोहल्ला दरबारखुर्द कस्बा कैराना के विरुद्ध कोतवाली पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को पुलिस ने घटना में नामजद कराए गए यूसुफ निवासी मोहल्ला रोड की जोहड़ी शामली को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस इससे पूर्व घटना में नामजद मौमीन व भूरा को पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। हालांकि हत्याकांड में नामजद आरोपी तनवीर कुरैशी अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रोपर्टी विवाद के चलते हुई किसान देवेंद्र की हत्या के मामले में नामजद एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना में नामजद दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
——————–

बुजुर्ग हत्यारोपी से आला-ए-कत्ल बरामद नही कर पाई पुलिस

पुलिस ने गुरुवार को किसान देवेंद्र की हत्या में नामजद आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। देवेंद्र को हमलावरों ने 32 बोर के पिस्टल से तीन गोली मारी थी। पुलिस अभी तक हत्याकांड में नामजद तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है, लेकिन किसी भी आरोपी से पुलिस घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद नही कर पाई है। जेल भेजे गए आरोपी यूसुफ की आयु करीब 75 वर्ष बताई जा रही है, जो गिरफ्तारी के बाद लाठी के सहारे चलता हुआ कोर्ट में पहुंचा। पुलिस का दावा है कि आरोपी घटना के वक्त मौके पर मौजूद था। हालांकि पुलिस बुजुर्ग आरोपी से आला-ए-कत्ल बरामद नही कर सकी है। हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी तमाम सवाल उठ रहे है। कस्बे के लोग हत्याकांड के खुलासे को लेकर दबी जुबान से तरह-तरह की चर्चाए कर रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *