11 वर्ष पूरे होने पर किया सरकार की उपलब्धियों का बखान

11 वर्ष पूरे होने पर किया सरकार की उपलब्धियों का बखान

पुनीत गोयल

कैराना। बुधवार को कण्डेला मंडल के शक्ति केंद्र भूरा में विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के कण्डेला मंडलाध्यक्ष एडवोकेट नेत्रपाल चौहान ने की। जबकि पूर्व मंडलाध्यक्ष जगदीश तीतरवाड़ा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ से पूर्व बूथ अध्यक्ष रहे स्वर्गीय विनोद कुमार की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन धारण करके ईश्वर से प्रार्थना की गई। तदोपरांत, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 11वर्षों में देश व विदेश में अर्जित की गई ख्याति व उपलब्धियों का बखूबी बखान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शक्ति केंद्र के संयोजक मास्टर सतेंद्र चौहान ने किया। इस मौके पर प्रमोद चौहान, रामपाल, नाथीराम, वीरेन्द्र सिंह, ओमकुमार, राजेश, सुभाष, हाशिम आदि उपस्थित रहे। वहीं, दूसरी ओर पार्टी की स्थानीय इकाई द्वारा भारत का अमृत काल के तहत कस्बे में स्थित बाबू हुकुम सिंह शक्ति केंद्र पर विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान व मत्स्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. श्रीपाल कश्यप मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में संचालित सरकार की 11 वर्षों की अवधि को भारत का अमृत काल करार दिया। उन्होंने इसे सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित बताया। इस दौरान भाजपाइयों ने विकसित भारत के संकल्प के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर कैराना मंडलाध्यक्ष अतुल मित्तल, एडवोकेट आलोक चौहान, रणबीर कश्यप, संजीव कश्यप, प्रदीप राणा, दीपक चंद्रा, अवधेश मित्तल, धर्मवीर वाल्मीकि, राकेश गोयल, नवीन अग्रवाल, संत कुमार गर्ग, धनीराम कश्यप, अरुण प्रकाश राय, मनोज वाल्मीकि, सुरेश सैनी, रामकुमार सिंघल, कुलदीप कश्यप, लखन कश्यप, दीपक, प्रमोद, पुष्पा देवी, रश्मि सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *