राजकीय पॉलिटेक्निक बिल्सी में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण समारोह संपन्न, विधायक हरीश शाक्य रहे मुख्य अतिथि
राजकीय पॉलिटेक्निक बिल्सी में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण समारोह संपन्न, विधायक हरीश शाक्य रहे मुख्य अतिथि
बिल्सी (बदायूं)।
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सोमवार को राजकीय पॉलिटेक्निक बिल्सी, बदायूं में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य रहे।
अपने संबोधन में विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि डिजिटल क्रांति के इस युग में सरकार का उद्देश्य है कि हर विद्यार्थी तकनीकी संसाधनों से सुसज्जित हो ताकि उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार की रुकावट न आये। उन्होंने कहा कि टैबलेट व स्मार्टफोन मिलने से विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास, ई-लर्निंग, सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा रोजगार के नए अवसरों से जुड़ सकेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के उप प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने की। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा आज के समय की महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है और सरकार का यह प्रयास विद्यार्थियों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक मुराद आलम, आकाश पटेल, धर्मेंद्र पाल समेत अन्य स्टाफ सदस्य करन, प्रवेश, छोटे सिंह, विशाल, सलोनी, अंश आदि उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय योगदान दिया।
कॉलेज प्रशासन के अनुसार छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट व स्मार्टफोन उनके शैक्षणिक विकास को ध्यान में रखते हुए प्रदान किए गए हैं ताकि वे तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर सकें एवं प्रतियोगी परीक्षाओं, डिजिटल सेवाओं और ई-गवर्नेंस का लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। छात्रों ने इस योजना के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।

















































