कैराना के कलमवीरों ने नवनियुक्त एसडीएम निधी भारद्वाज से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा
कैराना के कलमवीरों ने नवनियुक्त एसडीएम निधी भारद्वाज से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र की समस्याओं पर हुई चर्चा

पुनीत गोयल
कैराना: पत्रकार संगठन कैराना के सदस्यों, जिन्हें पूरे क्षेत्र में ‘कलमवीर’ के नाम से जाना जाता है, ने हाल ही में नवनियुक्त उप जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) निधी भारद्वाज से एक शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर पत्रकारों ने एसडीएम से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और मुद्दों के बारे में खुलकर चर्चा की।
भेंट के दौरान, पत्रकारों ने एसडीएम निधी भारद्वाज को विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और विकासात्मक मुद्दों से अवगत कराया, जिनका सामना स्थानीय जनता कर रही है। एसडीएम ने पत्रकारों की बातों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि वे हर पीड़ित की आवाज को सुनेंगी और उनकी समस्याओं का निवारण करने के लिए तत्पर रहेंगी। इस अवसर पर पत्रकार संगठन कैराना के संरक्षक सुधीर चौधरी व महराब चौधरी,अध्यक्ष संदीप इंसा,रियासत अली ताबिश, अंसार सिद्दीकी,सुनील धीमान, मेहरबान अली,सलीम फारूकी,सालिम अंसारी,महताब शानू,सन्नी गर्ग,अहसान सैफी,सलीम चौधरी,इरफान चौधरी,पुनीत गोयल,अलताफ चौधरी,अरशद चौधरी,आशीष सैनी,दीपक बालान,सलमान चौधरी,नदीम चौधरी, शाहनवाज मलिक आदि पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

















































