चार सगे भाइयों समेत सात लोगो पर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

चार सगे भाइयों समेत सात लोगो पर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

पुनीत गोयल
कैराना। गांव बसेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने एसपी के आदेश पर चार सगे भाइयों समेत पांच नामजद व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध लाठी-डंडों व चाकू से हमला करके घायल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है।

खादर क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी मुनसाद ने एसपी शामली रामसेवक गौतम के आदेश पर कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उसके परिवार के दो सगे भाई वाजिद व मुनव्वर झगड़ालू किस्म के व्यक्ति है। वह उसके मकान से सटी हुई भूमि में से जेसीबी मशीन से चोरी से मिट्टी उठाते है, जिससे उसके खेत व मकान की मेढ़ धराशायी होने की प्रबल आशंका है। मामले के सम्बंध में उसने पूर्व में भी पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की थी, जिसके चलते आरोपी उससे रंजिश रखते है। विगत 09 मई को आरोपियों ने खेत में से जेसीबी के द्वारा अवैध मिट्टी खनन किया, जिसका विरोध करने पर मुनव्वर, सादिक, हुसैन, आयान, उस्मान व अहसान हाल निवासी ग्राम इस्सोपुर खुरगान तथा दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके तथा परिवार के अन्य लोगो के साथ में मारपीट की। इसके अलावा, आरोपी विगत 15 मई को रात्रि के समय जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन कर रहे थे, जिसकी सूचना उसने डायल-112 पर दी। सूचना मिलने पर क्षेत्र में कार्यरत पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल(पीआरवी) मौके पर पहुंची तथा आरोपी वाजिद को उठाकर अपने साथ में ले गई। पुलिस कार्यवाही से बौखलाए आरोपियों ने उसके ऊपर लाठी-डंडों व चाकू से हमला कर दिया, जिसमें चाकू लगने से वह घायल हो गया। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसका मेडिकल कराया गया, जिसकी रिपोर्ट कोतवाली पुलिस के पास है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *