अधूरे पड़े कनेक्शन कार्य को पूरा कराए जाने की मांग
अधूरे पड़े कनेक्शन कार्य को पूरा कराए जाने की मांग
कैराना। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की शामली जिला महामंत्री एवं गांव झाड़खेड़ी निवासी रंजीता सैनी एडवोकेट तहसील मुख्यालय पर पहुंची। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव को एक प्रार्थना-पत्र दिया। बताया कि उनके गांव झाड़खेड़ी में शासन की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन हर घर जल नल से योजना के तहत टंकी का निर्माण कराया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद टंकी को चालू नही किया गया है। पेयजलापूर्ति हेतु किया जा रहा कनेक्शन कार्य भी अभी अधर में लटका हुआ है। गांव की ज्यादातर गलियां उखड़ी पड़ी है, जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी से रूबरू होना पड़ रहा है। उक्त मामले के सम्बंध में पूर्व में भी प्रार्थना-पत्र दिए जा चुके है, परन्तु आजतक कोई संज्ञान नही लिया गया। महिला अधिवक्ता ने पेयजलापूर्ति हेतु किये जा रहे कनेक्शन कार्य को शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की है।

















































