अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई
अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई
पुनीत गोयल
कैराना। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया है।
सोमवार रात, एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी मामले में कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसके दौरान यह अवैध हथियार और कारतूस मिले।
गिरफ्तार युवक की पहचान अंकित निवासी मोहल्ला बरखण्डी, कस्बा कैराना के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया गया है।

















































