यासीन उर्फ सिन्ना हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, नकदी भी बरामद

यासीन उर्फ सिन्ना हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, नकदी भी बरामद

बीस दिन पहले हुए हत्या कांड में चार आरोपियों ने मिलकर की थी वारदात

पुनीत गोयल

कैराना। पुलिस ने गांव भूरा में हुए बुजुर्ग यासीन उर्फ सिन्ना के हत्या मामले में एक और फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से मृतक से लूटी गई चार हजार रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।

यह मामला 23 अप्रैल को सामने आया था, जब 70 वर्षीय यासीन का शव उनके घर के आंगन में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी शामली रामसेवक गौतम, सीओ जितेंद्र कुमार और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के भतीजे मुबारिक ने गांव के नफीस पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुख्य आरोपी नफीस को पकड़कर जेल भेज दिया। पूछताछ में नफीस ने बताया कि उसने उधारी के दो लाख रुपये के तकाजे पर मिलकर यासीन की हत्या का निर्णय लिया।

मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी विशाल को गिरफ्तार किया, जो गांव भूरा का निवासी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का चालान कर दिया गया है। फिलहाल, इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।

इस घटना ने क्षेत्र में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है और पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से लोगों को उम्मीद है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *