कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि -नागरिकों की सुरक्षा के लिए की सख़्त क़दमों की मांग
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
-नागरिकों की सुरक्षा के लिए की सख़्त क़दमों की मांग

पुनीत गोयल
कैराना। भारत-पाक संघर्ष में शहीद हुए वीर जवानों और मारे गए निर्दोष नागरिकों की याद में कैराना चौक बाज़ार में एक भावुक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज़िला कांग्रेस कमेटी शामली के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अगुवाई ज़िला अध्यक्ष अखलाक प्रधान ने की।
कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया गया। ज़िला महामंत्री शमशीर खान ने बताया कि इस मौके पर पांच शहीद जवानों और नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और दीप जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यकर्ताओं ने इस दुखद घटना की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से देशवासियों की सुरक्षा के लिए ठोस इंतज़ाम करने की मांग की। उनका कहना था कि ऐसी घटनाओं से देश की आत्मा को ठेस पहुंचती है और सरकार को हर स्तर पर चौकसी बरतनी चाहिए।
इस श्रद्धांजलि सभा में ज़िला महामंत्री शमशीर ख़ान, नगर अध्यक्ष जावेद, श्रम प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष सुहेब खान, सुधीर कश्यप, आलिम साबिर, फरमान अंसारी, जुनैद, रामलाल कश्यप, सनी गुप्ता सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देना नहीं था, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने की पुकार भी था—ताकि हर दीपक जलता रहे, लेकिन युद्ध की लौ में कभी बुझने न पाए।

















































