करौदा हाथी गांव की छात्रा राधिका का विद्याज्ञान स्कूल में चयन

करौदा हाथी गांव की छात्रा राधिका का विद्याज्ञान स्कूल में चयन

 

बाबरी। क्षेत्र के गांव करौदा हाथी गांव निवासी कक्षा पांचवीं की छात्रा राधिका का चयन विद्याज्ञान स्कूल बुलन्दशहर में हुआ है। करौदा हाथी के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक कक्षा पांचवी की छात्रा राधिका ने अगस्त माह में विधाज्ञान का फॉर्म भरा हुआ था। जिसका प्रथम चरण का चयन होने पर शिक्षकों ने छात्रा को सम्मानित किया। छात्रा का चयन होने पर बुधवार को प्रधानाध्यक अनुज कुमार ने बधाई दी। सम्मानित करने वालों में अमित कुमार मित्तल, अमरीश कुमार, श्रीमति राजेश चौधरी, सुधीर कुमार मलिक, वंदना शर्मा आदि मौजूद रहे।