बिना परमिशन बुध बाजार लगाने पर प्रशासन ने दुकानदारों को दी चेतावनी

बिना परमिशन बुध बाजार लगाने पर प्रशासन ने दुकानदारों को दी चेतावनी

 


कैराना। ईदगाह के आसपास बिना परमिशन बुधवार बाजार लगाने पर प्रशासन ने पुलिस के साथ मौके पर जाकर दुकानदारों को चेतावनी दी। अगले बुधवार से बाजार न लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
इमामगेट और ईदगाह के पास प्रत्येक बुधवार को बाजार लगता है। इस बार शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार सतीश कुमार यादव हलका लेखपाल और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने बाजार में दुकान लगाने वालों से परमिशन मांगी, लेकिन दुकानदार किसी भी तरह का परमिशन प्रस्तुत नहीं कर सके।इसके बाद नायब तहसीलदार ने सभी दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगले बुधवार से बिना परमिशन कोई भी दुकान नहीं लगाएगा। अगर किसी ने नियम का उल्लंघन किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नायब तहसीलदार ने बताया कि मौके पर करीब 400 से 500 दुकानें लगी हुई थीं, जिनमें से कोई भी परमिशन प्रस्तुत नहीं कर सका। इस मामले की रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी गई है!