नगर पंचायत द्वारा एंटी स्माक गन वाहन से किया गया छिडकाव

नगर पंचायत द्वारा एंटी स्माक गन वाहन से किया गया छिडकाव

वातावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से नगर पंचायत ने उठाया अहम कदम
थानाभवन। कस्बे को स्वच्छत रखने के उद्देश्य से नगर पंचायत थानाभवन द्वारा बुधवार को कस्बे के विभिन्न मुख्य मार्गों पर एंटी स्माक गन वाहन से जल का छिडकाव किया। ईओ ने कहा कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत थानाभवन द्वारा वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए एक अहम कदम उठाया है। एनजीटी एवं जिला पर्यावरण समिति के आदेशों के अनुपालन में बुधवार को नगर पंचायत द्वारा कस्बे को साफ स्वच्छ रखने के उद्देश्य से एंटी स्माक गन से जल का छिडकाव कराने का अभियान शुरू किया गया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा ताकि प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का प्रभावी अनुपालन हो सके। उन्होंने कस्बेवासियांे से भी अपील की कि वे अपने कस्बे को साफ सुथरा रखने में नगर पंचायत का सहयोग करें, इससे सडक पर उडने वाली धूप में कमी आएगी, साथ ही वातावरण और अधिक स्वच्छ होगा।