पैसे को लेकर युवक को गोली मारने का आरोपित गिरफ्तार

पैसे को लेकर युवक को गोली मारने का आरोपित गिरफ्तार

बंतीखेडा में 3 दिसम्बर को हुई थी घटना, बाबरी पुलिस ने तमंचा भी किया बरामद
शामली। बाबरी के गांव बंतीखेडा में युवक को गोली मारने के मामले में बाबरी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार विगत 3 दिसम्बर को बाबरी क्षेत्र के गांव बंतीखेडा निवासी संदीप शर्मा को गांव के ही मुन्ना पुत्र राजसिंह ने पैसों के विवाद को लेकर घर से बुलाकर गोली मार दी थी। घायल संदीप को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के संबंध मंे घायल की पत्नी गुडिया ने बाबरी थाने पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था लेकिन आरोपित फरार चल रहा था। बुधवार को बाबरी पुलिस को सूचना मिली कि गोली मारने का आरोपित मुन्ना बंतीखेडा मार्ग स्थित सरकारी नलकूप के पास कहीं भागने के प्रयास में है, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार किर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से घटना मंे प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।