जिजौला में ट्रांसफार्मर बदलते समय बड़ा हादसा टला, दो लाइनमैन चोटिल

जिजौला में ट्रांसफार्मर बदलते समय बड़ा हादसा टला, दो लाइनमैन चोटिल


झिंझाना। जिजौला के मजरा अलीपुरा में 63 केवीए के ट्रांसफार्मर को 100 केवीए में बदलते समय बड़ा हादसा होने से टल गया। जैसे ही नया ट्रांसफार्मर ऊपर रखा गया, जोड़े पर लगे दोनों बिजली के खंभे अचानक बीच से टूटकर झुक गए और ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया।
हादसे के समय कई लाइनमैन नीचे खड़े थे, जो बाल-बाल बच गए। घटना में लाइनमैन उधम और दीपक को चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया। गनीमत रही कि आसपास मौजूद ग्रामीण भी सुरक्षित रहे। हादसे के कारण आधे गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोगों को करीब 24 घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं अवर अभियंता (जेई) आजम अकबर ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलते समय चेन ट्रैकल में आया झटका खंभे टूटने का कारण बना। उन्होंने कहा कि घायल लाइनमैनों का तुरंत उपचार कराया गया है और नए खंभे लगाकर जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।