बनत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा

बनत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अज्ञात चोरों ने बोला धावा

 

एलईडी, इन्वर्टर, बैटरा, कंप्यूटर, पिं्रटर सहित कीमती उपकरण चोरी, मचा हडकंप
पीएचसी के फार्मासिस्ट ने आदर्श मंडी थाने पर दी अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर
शामली। अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात कस्बा बनत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में घुसकर एलईडी टीवी, इन्वर्टर, बैटरी, कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लिए। चोरी की वारदात से स्वास्थ्य केन्द्र में भी हडकंप मच गया। स्वास्थ्य केन्द्र के फार्मासिस्ट ने आदर्श मंडी थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने कस्बा बनत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर धावा बोल दिया। चोरांे ने स्वास्थ्य केन्द्र में घुसकर वहां से एक एलईडी टीवी, कंप्यूटर, प्रिंटर, इन्वर्टर, बैटरी, सीपी डीवीआर, हार्ड डिस्क, यूपीएस सहित बडी संख्या में कीमती उपकरण चोरी कर लिए। मंगलवार की सुबह जब चिकित्साकर्मी अस्पताल पहुंचे तो चोरी की घटना देखकर उनके होश उड गए। स्वास्थ्य केन्द्र के फार्मासिस्ट आदेश कुमार ने मामले की सूचना तुरंत कुडाना सीएचसी चिकित्साधीक्षक को दी जिनकी सूचना पर आदर्श मंडी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की छानबीन की। घटना के संबंध में फार्मासिस्ट आदेश कुमार ने आदर्श मंडी थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पडताल शुरू कर दी है।