काबडौत निवासी दो भाईयों ने थाइलैंड में जीता ब्रोंच मैडल
काबडौत निवासी दो भाईयों ने थाइलैंड में जीता ब्रोंच मैडल

शामली। गांव काबडौत निवासी दो सगे भाईयों रवि मलिक और मांेटी मलिक ने थाईलैंड में हुई एससीसी एशियन चैम्पियनशिप में ब्रांेज मैडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। इस एशिया चैम्पियनशिप में भारतीय टीम के कोच शामली निवासी अंशुल निर्वाल को नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि इस चैम्पियनशिप में भारत, रूस, अमरीका, पाकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, थाईलैंड, पोलैंड, आस्ट्रेलिया सहित लगभग 40 देशों के खिलाडियों ने भाग लिया।

















































