पुलिस व गौकशों के बीच चली गोलियां, दो गौकश घायल

पुलिस व गौकशों के बीच चली गोलियां, दो गौकश घायल

 

पांच गौकश मौके से हुए फरार, पुलिस ने गौवंश के अवशेष, उपकरण व हथियार भी किए बरामद
मंसूरा के जंगल में हुई मुठभेड में घायल दोनों गौकशों को अस्पताल में भर्ती कराया
शामली। झिंझाना क्षेत्र के गांव मंसूरा के जंगल क्षेत्र में बीती रात पुलिस और कथित गौकशी में लिप्त आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड मंे दो गौकश पुलिस की गोली से घायल हो गए जबकि अन्य फरार हो गए। पुलिस ने मौके से हथियार, गौवंश के अवशेष व कटान के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने घायल गौकशों को अस्पताल मंे भर्ती कराया है।
सोमवार की रात झिंझाना थाना प्रभारी वीरेन्द्र कसाना को सूचना मिली कि गांव मंसूरा में नासिर पुत्र अलीशेर के गन्ने के खेत में आधा दर्जन से अधिक गौकशो द्वारा गौवंश कटान किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गौकशों की घेराबंदी कर ली, पुलिस को देखकर गौकशांे ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में दो गौकश पैर मंे गोली लगने से घायल हो गए जबकि अन्य गौकश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। पूछताछ में गौकशों ने अपने नाम वासिद पुत्र उमरा उर्फ उमरदीन तथा आरिफ पुत्र साद अली निवासीगण गांव मंसूरा बताए जबकि अपने फरार साथियों के नाम शराफ़त पुत्र जग्गा, इमरान पुत्र इस्लाम, आसिफ पुत्र अब्बल, मेहरबान पुत्र शेर अली और इंसार पुत्र जिंदा, सभी निवासी मंसूरा बताए हैं। थाना प्रभारी वीरेन्द्र कसाना ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक तमंचा, गौवंश के अवशेष, कटान के उपकरण भी बरामद किए हैं। दोनों गौकशों को उपचार के लिए चिकित्सालय मंे भर्ती कराया गया है, साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पुलिस अब फरार गौकशों की तलाश में जुटी हुई है।