महिला की मौत के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
महिला की मौत के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने लिलौन गांव में हुई महिला की मौत के मामले मंे वांछित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव लिलौन में 18 नवम्बर को बागपत के गांव असारा निवासी वकीलु अपनी पत्नी रुकसाना व अपने पुत्रों आरिफ, शाकिब के साथ अपनी पुत्री की ससुराल आए थे। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी जिसके बाद ससुरालियांे ने विवाहिता के परिजनों के साथ गाली गलौच व मारपीट करते हुए विवाहिता की मां रुकसाना को छत से धक्का दे दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। अस्पताल ले जाते समय रुकसाना ने दम तोड दिया था। घटना के संबंध में शहर कोतवाली में विवाहिता के ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मंगलवार को पुलिस ने गैर इरादतन हत्या मंे वांछित एक आरोपित नवाब पुत्र हफीजु निवासी गांव लिलौन को गिरफ्तार कर लिया।

















































