पानीपत में हृदय गति रुकने से गार्ड की मौत, गांव भूरा में शोक की लहर

पानीपत में हृदय गति रुकने से गार्ड की मौत, गांव भूरा में शोक की लहर

 

 

कैराना ।
गांव भूरा निवासी राजेन्द्र पुत्र आशाराम की पानीपत में हृदय गति रुकने से अचानक मौत हो गई। इस दुखद घटना से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। राजेन्द्र पानीपत के एक बैंक में गार्ड के पद पर कार्यरत थे और अपनी मेहनत व ईमानदारी के लिए जाने जाते थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान अथवा रात्रि के कामकाज के समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें चिकित्सकीय सहायता देने का प्रयास किया गया, परंतु चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार हृदयाघात (हार्ट अटैक) के कारण उनकी मृत्यु हुई।

राजेन्द्र के असामयिक निधन की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों एवं रिश्तेदारों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। गांव भूरा में शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखा गया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई।