गौकशी की घटना में लिप्त गौकश पुलिस मुठभेड मंे घायल

गौकशी की घटना में लिप्त गौकश पुलिस मुठभेड मंे घायल

मवी गांव के वाटर प्लांट के निकट नाले में मिला था गौवंश का अवशेष
शामली। कैराना पुलिस ने गौकशी की घटना में लिप्त एक गौकश को मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया। गौकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कैराना के गांव मवी स्थित वाटर प्लांट के पास नाले में लगे जाल से गौवंश का अवशेष बरामद हुआ था जिससे ग्रामीणांे में भी आक्रोश फैल गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेष को बाहर निकलवाकर उसे दफना दिया था। इस संबंध में कैराना कोतवाली पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। मंगलवार को कैराना पुलिस ने पानीपत बाईपास से गांव रामडा की ओर जाने वाले रास्ते पर एक गौकश चांद पुत्र शाहिद निवासी मौहल्ला रेत्तेवाला कैराना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गौकश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, खोखा व एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने घायल गौकश को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि घटना में वांछित अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।