एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथांे दबोचे सहायक आयुक्त व स्टेनो
एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथांे दबोचे सहायक आयुक्त व स्टेनो

एंटी करप्शन विभाग मेरठ की टीम ने कलेक्ट्रेट स्थित सहायक महानिरीक्षक निबंधन के कार्यालय पर छापा मारा

रिश्वतखोर सहायक आयुक्त एवं स्टेनो को आदर्श मंडी पुलिस को सौंपा, पूछताछ जारी
शामली। एंटी करप्शन विभाग मेरठ की टीम ने मंगलवार को शामली कलेक्ट्रेट स्थित सहायक महानिरीक्षक निबंधन के कार्यालय पर छापा मारकर सहायक महानिरीक्षक निबंधन व उनके स्टेनो को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। रिश्वतखोर अधिकारी व स्टेनो को पकडकर आदर्श मंडी पुलिस को सौंप दिया गया है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। छापेमारी की इस घटना से हडकंप मचा रहा।
जानकारी के अनुसार आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव मुंडेट कलां निवासी महेश ने बताया कि उसने वर्ष 2024 में हथछोया में 26 बीघा भूमि खरीदी थीॅ। एक महीने बाद ही दाखिल खारिज भी हो गया था लेकिन सहायक आयुक्त ने जमीन को आबादी में बताते हुए किसान का नोटिस जारी कर दिया था। किसान का कहना था कि मौके पर कोई आबादी नहीं थी। किसान का आरोप था कि सहायक आयुक्त ने कार्रवाई न करने के नाम पर उससे पहले 6 लाख रुपये की मांग की थी, बाद में यह रकम एक लाख 60 हजार तय हो गयी थी। महेश ने इस संबंध में अपने भतीजे वरदान निर्वाल को बताया था जिसके बाद वरदान ने लखनऊ मुख्यालय पर इसकी शिकायत दर्ज करायी थी, इसके बाद एंटी करप्शन टीम मेरठ के मुख्यालय में बुलाया गया जहां किसान ने लिखित रूप मंे अपनी शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। मंगलवार को एंटी करप्शन मेरठ की 12 सदस्यीय टीम किसान को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची तथा एक लाख रुपये की नकदी लेकर उसे सहायक महानिरीक्षक निबंधन एवं सहायक आयुक्त स्टाम्प कार्यालय में भेजा। किसान महेश ने जैसे ही सहायक आयुक्त रविन्द्र मेहता व उनके कार्यालय के स्टेनो अश्वनी को एक लाख रुपये दिए, तभी टीम ने अंदर पहुंचकर सहायक आयुक्त व स्टेनो को रंगे हाथांे दबोच लिया। टीम ने एक लाख रुपये की नकदी भी अपने कब्जे में ले ली। टीम रिश्वतखोर सहायक आयुक्त व स्टेनो को अपने साथ आदर्श मंडी थाने लग गयी जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।


















































