कैराना से चोरी का प्रयास नाकाम, दुकान मालिक ने एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा
कैराना से चोरी का प्रयास नाकाम, दुकान मालिक ने एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा

कैराना। नगर के बेगमपुरा मोहल्ले में स्थित गौतम इलेक्ट्रॉनिक्स पर शनिवार शाम चोरी का प्रयास किया गया। दुकान के बाहर रखे मिक्सर ग्राइंडर को चुराने की कोशिश में एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया गया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।
शिकायतकर्ता अनिल गोपाल पुत्र रामेश्वर दयाल मिताली बेगमपुरा, जो कैराना में गौतम इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान चलाते हैं, ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 7:30 बजे दो युवक दुकान के बाहर रखे सुजाता कंपनी के मिक्सर ग्राइंडर को उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे।
अनिल के अनुसार, मोहल्ला इकरामपुरा निवासी सुफियान को चोरी करते समय पकड़ लिया गया, जबकि उसका साथी सलमान पुत्र इंतजार, निवासी इकरामपुरा, मौके से फरार हो गया। दुकान मालिक ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
पीड़ित ने कोतवाली कैराना में तहरीर देकर दोनों आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दुकानदार के अनुसार, यदि समय रहते पकड़ न लिया जाता तो दोनों युवक दुकान से सामान लेकर फरार हो सकते थे। घटना के बाद क्षेत्रवासियों में भी नाराजगी देखने को मिली और दुकान मालिक ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

















































