आरोग्य मेले में पहुंचे खांसी, बुखार व गले में संक्रमण के मरीज
आरोग्य मेले में पहुंचे खांसी, बुखार व गले में संक्रमण के मरीज
चिकित्सकों ने मरीजांे को वितरित की दवाईयां, सतर्कता बरतने की भी सलाह

शामली। रविवार को जनपद के सीएचसी, पीएचसी में आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया। इस दौरान बडी संख्या में बुखार, खांसी, गले मंे संक्रमण के मरीज उपचार के लिए पहुंचे। चिकित्सकांे ने भी मरीजांे को इस मौसम में विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी।

जानकारी के अनुसार रविवार को जनपद के चिकित्सालयों में आरोग्य मेलों का आयोजन किया जाता है जिसमें चिकित्सक मरीजों की जांच कर उन्हंे दवाईयां व सलाह देते हैं। रविवार को भी आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमंे बडी संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचे। ज्यादातर मरीजांे में बुखार, खांसी, गले मंे संक्रमण, नजला जुकाम से पीडित थे। चिकित्सकांे ने भी ऐसे मरीजों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह देते हुए ठंडे पानी का सेवन न करने, पूरी बांह के कपडे पहनने, ठंड मंे सुबह के समय बाहर न निकलने, गर्म कपडों का प्रयोग करने, हल्का भोजन करने की सलाह दी। चिकित्सकांे ने मरीजों को दवाईयां का वितरण भी किया।

















































