किसानों ने भूमि पर सहकारी बैंक का बोर्ड लगाने की मांग की

किसानों ने भूमि पर सहकारी बैंक का बोर्ड लगाने की मांग की
साधन सहकारी समिति पर वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में किसानों ने उठाई मांग

थानाभवन। गांव हसनपुर लुहारी में साधन सहकारी समिति पर रविवार को वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे एक वर्ष का लेखा जोखा समिति की ओर से पेश किया गया। बैठक मे एक साल बाद भी सहकारी बैक की भूमि पर बैक का बोर्ड ना लगाने पर नाराजगी जताई और जल्द बैक का बोर्ड लगाने की मांग की।

गांव हसनपुर लुहारी में रविवार को बाईपास साधन सहकारी समिति कार्यालय पर समिती की वार्षिक निकाय की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक का संचालन बलवीर सिंह व अध्यक्षता नरेन्द्र द्वारा की गई । समिति के सचिव तरुण की ओर से समिति का वार्षिक लेखा जोखा पेश किया गया। बताया गया समिति को 37 लाख हज़ार का लाभ हुआ। सहकारी समिति द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया नैनो यूरिया के उपयोग की जानकारी दी। बैठक मे किसान बलवीर सिंह ने बताया किसानो द्वारा गांव में सहकारी बैक बनवाने की माँग की गई थी। जिस पर समिति द्वारा बताया गया था कि समिति की बराबर मे खाली भूमि पर बैक का प्रस्ताव भेजा गया है। किसानो का आरोप है कि एक वर्ष पूर्व पिछली बैठक में किसानो ने खाली भूमि पर सहकारी बैक का बोर्ड लगवाने की माँग की थी लेकिन आज तक भी भूमि पर बैक का बोर्ड नही लगाया गया है। जिसके बाद किसानो का आश्वासन दिया गया है कि एक दिन बाद ही खाली भूमि पर सहकारी बैक का बोर्ड लगवा दिया जायेगा। विनोद सैनी ने समिति पर किसान भवन बनवाने का भी प्रस्ताव रखा। जिसके बाद समिति सचिव ने नेनौ यूरिया के लाभ किसानो को बताये। समिति के सचिव ने बताया कि ऋण पर लगने वाला ब्याज की जानकारी दी। । किसानो से समय पर पैसा जमा कराने की अपील करते हुए छूट के बारे में बताया ।वही बोनस के बारे में जानकारी दी। जिसको किसानों के शेयर में जोड़ दिया जायेगा। यासीन परवेज , बलवीर सिंह, नरेश, रामपाल, विनोद सैनी, धीरसिंह, रामपाल, रामदास , बाबू तेजराज, वसीम राम,राजन राजकुमार मेम्बर, रामसिंह, बरजपास, समयसिंह, रजनीश सैनी, दीपक कुमार, सुरेन्द्र मुनि आदि किसान मौजूद रहे।