बजरंग बली पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर रासुका की मांग

बजरंग बली पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर रासुका की मांग

बघरा आश्रम के पीठाधीश्वर यशवीर महाराज ने प्रशासन को दी चेतावनी
आरोपित पर रासुका न लगी तो 14 दिसम्बर को जलालाबाद मंे होगी हिन्दुओं की विशाल पंचायत

थानाभवन। बघरा के यशवीर आश्रम पीठाधीश्वर यशवीर महाराज ने जलालाबाद निवासी दूसरे समुदाय के युवक द्वारा बजरंग बली हनुमान के प्रति अशोभनीय टिप्पणी पर कडा आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपित के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 


जानकारी के अनुसार शनिवार को कस्बा जलालाबाद निवासी दूसरे समुदाय के युवक द्वारा बजरंग बली हनुमान के प्रति इंस्टाग्राम आईडी पर की गयी अशोभनीय टिप्पणी से हिन्दू संगठनों में आक्रोश फैल गया था। विहिप बजरंग दल के पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया था। अब इस मामले में बघरा के यशवीर आश्रम के पीठाधीश्वर यशवीर महाराज भी आगे आए हैं, उन्होंने

अशोभनीय टिप्पणी करने वाले आरोपित के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने की मांग की है। उन्हांेने कहा कि आरोपित की गिरफ्तारी से वे संतुष्ट नहीं बल्कि ऐसे आरोपितों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जानी चाहिए। इस घटना से करोडों हिन्दुआंे की आस्था को गहरी चोट पहुंची है। उन्हांेने चेतावनी दी कि यदि आरोपित के खिलाफ रासुका की कार्रवाई न की गयी तो दिल्ली-सहारनपुर हाइवे स्थित जलालाबाद के प्राचीन शिव हनुमान मंदिर मंे हिन्दुओं की 14 दिसम्बर को एक विशाल पंचायत बुलाई जाएगी, हम अपने देवी देवताओं का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।