रोगों से बचाव के लिए जीवन मंे अपनाएं योग
रोगों से बचाव के लिए जीवन मंे अपनाएं योग

शामली। रविवार को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पंतजलि योग समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में योग कक्षा चलाने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। रविवार को पंतजलि स्टोर पर आयोजित बैठक में जिला प्रभारी करणसिंह ने कहा कि सभी रोगों से बचाव के लिए योग एवं आयुर्वेद को अपने जीवन मंे अपनाएं, योग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और बीपी, शुगर, मोटापा, थाइराइड, लीवर, किडनी, हार्ट, जोडों के दर्द, नींद न आने की समस्याएं भी खत्म हो जाती है। इस अवसर पर योग कक्षा चलाने वाले योग शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। बैठक में राजपाल सिंह, मनोज गोस्वामी,मुकेश कुमार, हरजीत सिंह, भारत शर्मा, योग शिक्षक सतपाल सिंह, मयंक तोमर, अमित कुमार, सतीश, मनोज शर्मा, सुभाष शर्मा, आदेश जैन, अनिल कुमार, उत्तम कुमार, लक्ष्य शर्मा आदि मौजूद रहे।

















































