सिम्भालका मंे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सिम्भालका मंे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

माता-पिता के गुजर जाने के बाद ताऊ के पास रहा था युवक
एक पक्ष ने जताई हत्या की आशंका, दूसरे ने कहा, शराब पीने का आदी था युवक
पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, कमरे से बरामद हुए शराब के खाली पाउच

शामली। क्षेत्र के गांव ताजपुर सिम्भालका मंे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतक के एक ताऊ ने जहां उसकी हत्या की आशंका जतायी है तो दूसरे ताऊ के परिजनांे ने युवक की शराब के अधिक सेवन से मौत होना बताया है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के कमरे से शराब के कई खाली पाउच भी बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच पडताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव ताजपुर सिम्भालका निवासी 28 वर्षीय राविल के माता-पिता की मौत हो चुकी है जिसके बाद वह अपने बडे ताऊ ब्रहमपाल के पास रहता था। राविल शराब का आदी था और उसके नाम पर काफी जमीन थी। चर्चा है कि राविल का अपने ताऊ ब्रहमपाल व उसके परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद वह अपने दूसरे ताऊ

तेजपाल के पास रह रहा था। तेजपाल के दो बच्चे हेमंत व आशीष उसके साथ रहते थे। ग्रामीणों के अनुसार राविल ने अपनी बाकी बची जमीन को हेमंत व आशीष के नाम कर लिया था। शनिवार की देर रात राविल की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गयी जिसके बाद हेमंत ने कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ की। ब्रहमपाल ने राविल की हत्या की आशंका जताई वहीं दूसरे पक्ष ने बताया कि राविल शराब पीने का आदी था, दिन रात शराब के नशे में रहता था और शराब के अधिक सेवन के कारण ही उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के कमरे को भी खंगाला जहां से बडी संख्या में शराब के खाली पाउच भी बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

















































