रामकथा से पूर्व हसनपुर लुहारी में निकाली भव्य कलश यात्रा
रामकथा से पूर्व हसनपुर लुहारी में निकाली भव्य कलश यात्रा

भूमिया खेडा पर होगा श्रीराम कथा का आयोजन, बडी संख्या मंे शामिल हुए श्रद्धालु
थानाभवन। क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी स्थित भूमिया खेडा पर श्रीराम कथा का शुभारंभ हो गया। रामकथा से पूर्व रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने अपने सर पर कलश लेकर पूरे गांव की परिक्रमा की।
जानकारी के अनुसार गांव हसनपुर लुहारी भूमिया खेड़ा में रविवार से श्रीराम कथा का शुभारंभ हो गया। कथा से पूर्व रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश जल से भरा पात्र लेकर धार्मिक स्थानों से होकर गाजे-बाजे और भजन-कीर्तन के साथ निकली। कलश यात्रा भूमिया खेडा से शुरू होकर मेन बाजार, श्री सत्य नारायण मंदिर, शिव मंदिर से बस स्टैंड से होते हुए कथा स्थल पर संपन्न हुई। मुकेश सैनी ने बताया कि भूमिया खेडा पर राम कथा का आयोजन सात दिन तक किया जाएगा। कथा के समापन पर भंडारे का भी आयोजन होगा। इस दौरान प्रवीण, गगन सैनी, रमन कुमार, संजय सैनी, तेजपाल, मोनू, अंकुश सैनी, दीसू, अमरीश कश्यप आदि मौजदू रहे।

















































