एल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ

एल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ

विभिन्न स्पर्धाओं मंे खिलाडियों ने दिखाया दमखम, अतिथियांे ने बढाया हौंसला
शामली। जलालाबाद स्थित एल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार से तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हो गया। खिलाडियों ने विभिन्न स्पर्धाआंे में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।


जानकारी के अनुसार स्कूल मंे आयोजित खेल महोत्सव का शुभारंभ स्कूल प्रबंध समिति के नितिन गर्ग, विनीत बंसल, कमल गर्ग, आशीष संगल, अंकित गुप्ता व प्रधानाचार्या निर्मला मलिक ने किया। स्कूल के बैंंड व चारों हाउसों ने मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर 100 मीटर दौड, 200 मीटर दौड, लांग जम्प, बाल थ्रो आदि स्पर्धाओं का

आयोजन हुआ जिसमंे खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बाल थ्रो में माज ने प्रथम, कैफ ने द्वितीय व विनय ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा लंबी कूद प्रतिस्पर्धा में अर्णव ने प्रथम, केशव ने द्वितीय व चिराग ने तृतीय स्थान हासिल किया। अतिथियांे ने खिलाडियों का

हौंसला बढाते हुए कहा कि सभी प्रतियोगिताओं में भागीदारी और खेल भावना का होना जितने से ज्यादा जरूरी है। यहां पर आपका प्रयास आपकी जीत से ज्यादा महत्व रखता है। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक करण सिंह, अंजू पुंडीर, एकता, प्रियांशु, पुनीत गुप्ता, प्रज्ञा शर्मा, एकता अरोडा, आदित्य, सत्यवीर, सागर सहरावत, अमित कुमार, अजय आदि भी मौजूद रहे।