वेदांश कालखंडे का अंडर-16 चंडीगढ की टीम में चयन
वेदांश कालखंडे का अंडर-16 चंडीगढ की टीम में चयन

शामली। शामली क्रिकेट एकेडमी के खिलाडी वेदांश कालखंडे का बीसीसीआई की विजय मर्चें ट्राफी में चंडीगढ की टीम में चयन होने से एकेडमी में खुशी की लहर दौड गयी है। एकेडमी के कोच नागेन्द्र खैवाल ने बताया कि एकेडमी के खिलाडी वेदांश कालखंडे निवासी गांव सिम्भालका का बीसीसीआई की विजय मर्चेंट ट्राफी अंडर-16 में चंडीगढ की टीम में चयन हुआ है। यह मैच कर्नाटक में खेला जाएगा। चंडीगढ का पहला मैच गुजरात के साथ होगा।

वेदांश के पिता सचिन कुमार चंडीगढ पुलिस मंे तैनात है। वेदांश के चयन से एकेडमी में भी खुशी की लहर है। गुरुवार को एकेडमी पहुंचने पर वेदांश का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर वेदांश के दादा ओमपाल सिंह, सूर्यवीर सिंह, जवाहर तोमर, हरेन्द्र तोमर, विवेक मलिक, रोकी देशवाल, आजम खान, मुकुल देशवाल, दीपक कालखंडे, प्रदीप देओल आदि ने वेदांश को बधाई दी है।
फोटो-10

















































