सेंट आर.सी. स्कूल में कक्षा-प्रथम का फैन्सी ड्रेस शो, नन्हे-मुन्नों ने मोहा सबका मन
सेंट आर.सी. स्कूल में कक्षा-प्रथम का फैन्सी ड्रेस शो, नन्हे-मुन्नों ने मोहा सबका मन

कैराना,
सेंट आर.सी. साइंटिफिक कॉन्वेंट स्कूल (10+2) में आयोजित कक्षा-प्रथम का फैन्सी ड्रेस शो आकर्षण का केंद्र रहा। नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने विविध पात्रों का सजीव रूप में अभिनय कर उपस्थित अभिभावकों व आगंतुकों का मन मोह लिया। बच्चों की मंच प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।
कार्यक्रम में बच्चों ने सैनिक, कवि, वैज्ञानिक, डॉक्टर, अध्यापक, पुलिस, सैनिक, सौर ऊर्जा तकनीशियन, लक्ष्मीबाई, परी, भगत सिंह, कृष्ण, मदर टेरेसा तथा समाज सुधारक जैसे किरदार निभाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनकी सुंदर व मनमोहक वाणी ने दर्शकों को प्रभावित किया। विद्यालय परिसर में बच्चों के उत्साह ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।

कक्षा-प्रथम ‘अ’ वर्ग से आरोही सिंधल—प्रथम, अंशुमान चौहान—द्वितीय, गणेश सिद्धार्थ—तृतीय तथा यशुप्र आऱ्य—चतुर्थ स्थान पर रहे। कक्षा-प्रथम ‘ब’ वर्ग में अभि—प्रथम, आराध्या वर्मा—द्वितीय, आराध्या—तृतीय और कक्षा-सी में आराध्या चौहान—प्रथम, दिव्यांश भारद्वाज—द्वितीय, आराध्या चौहान व वीर—तृतीय स्थान प्राप्त कर सफल रहे।

विद्यालय प्रधानाचार्य यशवंत पंवार ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति-कौशल को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने बच्चों की अभिनय प्रतिभा की सराहना की।

कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल में वंदना, खुशी व प्रियंका मौजूद रहीं। विद्यालय की ओर से राजेश पंवार, अनु बिमलानी, दीपशिखा, सुप्रभा, मोनिका, रीटा, इन्दु, रवीना, सोनीमा, मानसी और सुष्मिता आदि का विशेष सहयोग रहा।

















































