परीक्षा के लिए लेट पहुंची छात्रा को नहीं मिली एंट्री
परीक्षा के लिए लेट पहुंची छात्रा को नहीं मिली एंट्री
अभाविप के पदाधिकारियों ने कालेज गेट पर लगाया ताला, काटा हंगामा, जमकर नारेबाजी
प्राचार्य की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर किया शांत

शामली। शहर के माजरा रोड स्थित वीवीपीजी कालेज में चल रही परीक्षा में 45 मिनट लेट पहुंची एक छात्रा को कालेज के शिक्षकांे ने एंट्री नहीं दी। सूचना पर अभाविप के दर्जनों छात्र नेता मौके पर पहुंचे तथा कालेज गेट पर हंगामा शुरू कर दिया।

इस दौरान कालेज प्राचार्य व अभाविप नेताओं के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई जिसके बाद अभाविप के पदाधिकारी कालेज गेट पर धरना देकर बैठ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा किसी तरह छात्र नेताओं को समझा बुझाकर शांत किया।

जानकारी के अनुसार गांव लालूखेडी निवासी प्रिया गुरुवार को शहर के माजरा रोड स्थित वीवी पीजी कालेज में परीक्षा देने आयी थी। प्रिया करीब 15 मिनट लेट पहंुची जिसके बाद कालेज के शिक्षकों ने उसे देर से आने का हवाला देते हुए एंट्री देने से इंकार कर दिया। छात्रा ने मामले की जानकारी

अभाविप के पदाधिकारियों को दी जिसके बाद अभाविप नेता मौके पर पहुंच गए तथा छात्रा को एंट्री न देने पर कालेज गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होता देखकर कालेज प्राचार्य मौके पर पहुंचे तथा छात्र नेताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे छात्रा को प्रवेश देने की मांग पर अड गए। प्राचार्य ने बताया कि यूनिवर्सिटी के आदेश हैं कि परीक्षा के दौरान 9 बजे कालेज का

गेट बंद हो जाना चाहिए, यदि किसी कारणवश कोई छात्र-छात्रा थोडा लेट हो जाए तो उसके लिए साढे 9 बजे तक एंट्री दी जा सकती है लेकिन उक्त छात्रा करीब 45 मिनट देर से कालेज में परीक्षा देने पहुंची जिस कारण उसे एंट्री करने से रोक दिया गया, ऐसे में कालेज में हंगामा या नारेबाजी करने से अन्य छात्र-छात्राओं की परीक्षा मंे बाधा उत्पन्न हो रही है, इस बात को लेकर प्राचार्य व छात्र नेताओं के बीच तीखी नोंकझोंक हो गयी जिसके बाद अभाविप नेताओं ने कालेज गेट पर ताला लगाकर हंगामा व नारेबाजी शुरू कर दी जिससे स्थिति और ज्यादा तनावपूर्ण हो गयी। प्राचार्य की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा छात्र नेताओं को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया। बाद में छात्रा प्रिया ने भी प्राचार्य को प्रार्थना पत्र देकर उन्हें परीक्षा में बैठाए जाने की गुहार लगाई।

















































