साथियों संग दबोची गयी लुटेरी दुल्हन शादी कराकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड, लुटेरी दुल्हन सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

साथियों संग दबोची गयी लुटेरी दुल्हन
शादी कराकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड, लुटेरी दुल्हन सहित तीन आरोपित गिरफ्तार

 


बाबरी पुलिस ने जेवरात, फर्जी आधार कार्ड, चोरी की होंडा सिटी कार बरामद की
फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर कराते थे शादी, बडौत, बिजनौर व शामली सहित अन्य राज्यों में भी शादी कराकर की ठगी


शामली। बाबरी पुलिस ने शादी करके ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड करते हुए लुटेरी दुल्हन व उसके दो साथियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकडे गए

आरोपितों से सोने के जेवरात, फर्जी आधार कार्ड, पेनकार्ड व चोरी की एक होंडा सिटी कार भी बरामद की है। उक्त गिरोह ने शामली, बडौत व बिजनौर में शादी करके ठगी की घटनाएं कबूल की है।


जानकारी के अनुसार हरियाणा के सदर भिवानी के गांव रावलधी चरखी दादरी निवासी सुरेन्द्र कुमार द्वारा बाबरी थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी शादी पूजा नामक एक युवती से हुई थी, शादी के चार दिन बाद ही पूजा उसके घर से जेवरात व नकदी लेकर गायब हो गयी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। गुरुवार को बाबरी पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड करते हुए शादी कराकर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन पूजा गुप्ता उर्फ नीतू उर्फ पुनीता गुप्ता पुत्री ईश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी मदारीपुर कुठोन्द जनपद जालौन, अरविन्द पुत्र बिशम्बर निवासी दतौली थाना गन्नौर जनपद सोनीपत हरियाणा व रविन्द्र्र पुत्र सुखपाल निवासी गांव सूनियान खेडी थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर को मुजफ्फरनगर-शामली हाइवे स्थित बाबरी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से सोने चांदी के जेवरात, फर्जी आधार कार्ड, पेनकार्ड व चोरी की होंडा सिटी कार भी बरामद की है। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि तीन आरोपित अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर शादियां करा देते हैं, शादी में मिले गिफ्ट, जेवरात व नकदी को बराबर-बराबर बांट लेते हैं। आरोपितों के कब्जे से बरामद किए गए जेवरात चूनसा गांव में की गयी फर्जी शादी के हैं। आरोपितों के कब्जे से बरामद हांेडा सिटी कार डेढ महीने पहले मंडी धनौरा जनपद अमरोहा से चोरी की गयी थी, उक्त कार का इस्तेमाल वे फर्जी तरीके से शादियां कराने में करते हैं। लुटेरी दुल्हन पूजा ने इससे पहले तीन शादियां बडौत, नजीबाबाद व शामली के खेडी बैरागी में की जहां से उन्होंने नकदी, जेवरात ठगे। पूजा की मुख्य शादी करीब 13 साल पहले हुई थी जिसके दो बच्चे भी हैं। अंकित नाम एक अन्य व्यक्ति जो मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, वह पूजा को फर्जी आधार कार्ड मुहैया कराता था, तीसरा आरोपित रविन्द्र भी उनके साथ रहता था। इन लोगों ने यूपी, के अलावा उत्तरांखड व हरियाणा के विभिन्न जनपदों में शादी के नाम पर करीब 8-10 घटनाएं की है जिनके संबंध में जानकारी हासिल की जा रही है।