लखनऊ में आयोजित जम्बूरी में भाग लेकर लौटे स्काउट गाइडों का स्वागत
लखनऊ में आयोजित जम्बूरी में भाग लेकर लौटे स्काउट गाइडों का स्वागत

कालेज पहुंचने पर मैडल व माला पहनाकर किया गया सम्मानित
शामली। लखनऊ में आयोजित जम्बूरी में प्रतिभाग कर वापस लौटे श्री सत्यनारायण इंटर कालेज के स्काउट गाइडों को मैडल तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

जानकारी के अनुसार शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कालेज के स्काउट गाइड लखनऊ मंे आयोजित दस दिवसीय जम्बूरी मंे प्रतिभाग करने गए थे। बुधवार को वापस आने पर स्काउट गाइडों को कालेज के अध्यक्ष सुशील कुमार गर्ग, प्रबंधक

राजीव संगल, शिक्षा समिति के अध्यक्ष एनके कंसल व प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने मैडल व माला पहनाकर सम्मानित किया। स्काउट प्रभारी अनिल कुमार कश्यप ने बताया कि कालेज के 10 छात्र लखनऊ में हुई जम्बूरी में भाग लेने के लिए गये थे। यह 61 वर्षाे के बाद उत्तर प्रदेश में आयोजित की गयी थी, इसमें सम्पूर्ण भारत तथा विदेश से भी लगभग 40 हजार स्काउट और गाइड सम्मिलित हुए। जम्बूरी में काालेज के छात्रों ने बीपी सिक्स, टैन्ट लगाना, गांठ बन्धन, गेट बनाना सहित विभिन्न प्रकार के गैजेट्स तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो में अपना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बैन पटेल ने तथा समापन राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने किया। इस अवसर पर सतीश आत्रेय, घनश्याम सारस्वत, साकेत निर्वाल, संजीव कुमार, अरविन्द कुमार जैन, सचिन संगल, राहुल सिंघल, छवि शर्मा, नीतू अग्रवाल, ज्योति तायल, सारिका गर्ग आदि मौजूद रहे।

















































