बाबरी में दर्दनाक हादसाः विद्युत पोल से टकराकर नहर में गिरा बाइक सवार

बाबरी में दर्दनाक हादसाः विद्युत पोल से टकराकर नहर में गिरा बाइक सवार


एक युवक की मौत, साथी घायल, पुलिस ने शव नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा
फोटोग्राफर थे दोनांे युवक, विवाह कार्यक्रम में काम के लिए जा रहे थे युवक
शामली। बुधवार की बाबरी में एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक फोटाग्राफर की नहर में डूबने से मौत हो गयी जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर बाबरी पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को नहर से निकलवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


जानकारी के अनुसार बुधवार को बाबरी क्षेत्र के गांव बुटराडा से लोई नहर मार्ग पर बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से जा टकराए जिससे बाइक पर पीछे बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और वह लोई नहर में जा गिरा जबकि दूसरा युवक भी गंभीर घायल हो गया। घायल युवक ने शोर मचाया जिस पर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते, नहर में गिरा युवक डूब गया और कुछ देर बाद युवक का शव नहर का बहाव रोकने के लिए बनायी गयी ठोकर पर फंस गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना तुरंत बाबरी पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा किसी तरह शव को नहर से बाहर निकाला। वहीं घायल युवक ने अपना नाम राज तथा मृतक युवक का नाम रोहित पुत्र भंवर सिंह निवासी गांव हैबतपुर थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर बताया। राज ने बताया कि वे फोटोग्राफर है और शामली में एक विवाह कार्यक्रम में काम करने के लिए जा रहे थे। उन्होंने मोबाइल पर गूगल मैप लगा रखा था ताकि सही रास्ता मिल सके लेकिन रास्ता गलत होने पर वे बुटराडा से लोई नहर मार्ग पर घूम गए वहीं सडक किनारे खडे एक पोल से टकरा गए जिससे रोहित घायल होकर नहर में गिरा। पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल राज को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।