कलेक्ट्रेट में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ

कलेक्ट्रेट में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ

सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने शपथ दिलाकर किया अभियान का शुभारंभ, डीएम व अन्य अधिकारी रहे मौजूद


महिलाओं व बालिकाओं को दी गयी योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी
शामली। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बाल विवाह घटनाओं को रोकना, समुदाय स्तर पर शून्य सेंशीलता का वातावरण विकसित करना तथा बालिकाओं एवं बालकों के अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करना है।


बुधवार को कलेक्ट्रेट में अभियान का शुभारंभ सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने शपथ दिलाकर किया। इस अवसर पर डीएम अरविन्द कुमार चौहान, थानाभवन विधायक अशरफ अली खान, सीओ अपेक्षा निम्बाडिया, डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग ने किया। डिप्टी कलेक्टर हामिद हुसैन ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बाल विवाह घटनाओं को रोकना समुदाय स्तर पर शून्य

सेंशीलता का वातावरण विकसित करना तथा कानून एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से बालिकाओं एवं बालकों के अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की योजना एवं हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गयी। बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण अधिकारी मंजू चौधरी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 100 दिवसीय विशेष अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। प्रथम चरण 31 दिसम्बर तक शैक्षणिक संस्थान, राजकीय एव निजी में चलाया जाएगा वहीं द्वितीय चरण एक जनवरी 2026 से 31 जनवरी तक धार्मिक स्थलों में जबकि तृतीय चरण एक फरवरी से 8 मार्च तक ग्राम व समुदाय स्तर पर चलाया जाएगा। कार्यक्रम मंे एंटी रोमियो स्क्वायड की शिवानी चौधरी, चाईल्ड हेल्पलाइन की परामर्शदाता पारूल चौधरी ने चाइल्ड हेल्पलाइन व बाल विवाह निषेध अधिनियम पर जागरूक किया। इस अवसर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिक थाना से रामेश्वर दयाल, समाज सेवी वीना अग्रवाल, सहायक श्रम आयोग अचला पांडे बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, मीनू वर्मा, यशपाल पंवार, महिला थानाध्यक्ष मोनिका चौहान, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकिन, शदफ खान, कुलदीप शर्मा, सागर वर्मा, इंद्रेश, साजिद, नीरज, गौरव, अजरा खान, कोमल भारती, पल्लवी आदि भी मौजूद रहे।