किसानों की हाइवे संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग

किसानों की हाइवे संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग

शामली। दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कोरीडोर किसान संघर्ष समिति ने किसानों की हाइवे संबंधित समस्याओं को लेकर डीएम से कार्रवाई की मांग कीॅ। जानकारी के अनुसार मंगलवार को समिति के पदाधिकारियांे ने कलेक्ट्रेट मंे प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि जनपद के किसानों की भूमि दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कोरीडोर एक्सप्रेसवे मंे अधिग्र्रहित की गयी है लेकिन किसानों की मुआवजा संबंधी समस्याएं जोम आरबीट्रेशन के माध्यम से डीएम न्यायालय मंे काफी समय से लंबित है, उसका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए, किसानों के आवागमन के लिए लिंक मार्ग जो पहले से ही मांगे गए थे, उनको भी खेतों के आवागमन के लिए आवश्यक रूप से बनवाए जाएं, हाइवे में जितने भी अंडरपास व पुलिया है, जिनमें बरसात के दिनों में पानी भर जाता है व मिट्टी एकत्र हो जाती है, उनकी सफाई कराकर किसानों के आवागमन के लिए सुचारू किया जाए। इस अवसर पर विदेश मलिक, प्रमोद कुमार, धर्मेन्द्र मलक, आरिफ, दिनेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।