एसपी ने ली क्रिटिकल कारीडोर टीम की बैठक दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात व्यवस्था सुचारू करने व कानून व्यवस्था बनाने पर दिया जोर

एसपी ने ली क्रिटिकल कारीडोर टीम की बैठक
दुर्घटनाओं में कमी लाने, यातायात व्यवस्था सुचारू करने व कानून व्यवस्था बनाने पर दिया जोर

शामली। एसपी एनपी सिंह ने सोमवार को क्रिटिकल कोरीडोर टीम की बैठक ली। बैठक में एसपी ने टीम को सड़क सुरक्षा, दुर्घटना नियंत्रण, समयबद्ध विवेचना तथा प्रवर्तन कार्यों में पारदर्शिता एवं दक्षता बढ़ाने के निर्देश दिए।

जानकारी के सोमार को पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में एसपी एनपी सिंह ने बताया कि क्रिटिकल कोरीडोर टीम का गठन दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू सुदृढ़ एवं सुरक्षित बनाये जाने, कानून और व्यवस्था बनाए रखना, आपातकालीन स्थितियों को संभालना और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया है। टीम का उद्देश्य प्रमुख सडकें, परिवहन मार्ग, संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा करना, आपराधिक गतिविधियों को रोकना, किसी भी आपात स्थिति, दुर्घटना या सुरक्षा उल्लंघन के मामले में त्वरित कार्रवाई करना, आपातकालीन या महत्वपूर्ण आवाजाही के दौरान सुचारू यातायात सुनिश्चित करना, अन्य पुलिस इकाइयों और

सरकारी एजेंसियों के साथ प्रभावी ढंग से समन्वय बनाना है। एसपी ने टीम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर एएसपी सुमित शुक्ला, सीओ, जनपद के सभी थानों पर नियुक्त क्रिटिकल कोरीडोर टीम के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहे।