तमंचे संग वीडियो बनाने पर दो गिरफ्तार

तमंचे संग वीडियो बनाने पर दो गिरफ्तार

झिंझाना। पुलिस ने गश्त के दौरान शिवम और रविंद्र निवासी दाढ़ी नगर को दो 315 बोर के तमंचे और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों ने करीब एक सप्ताह पहले तमंचों के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। पुलिस ने दोनो का चालान कर दिया।

 

थानाभवन चौक पर दो कारें भिड़ीं, बड़ा हादसा टला
झिंझाना। थानाभवन चौक पर सोमवार सुबह तेज रफ्तार में आ रही दो कार आपस में भिड़ गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। बाद में दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया।
एक कार को सुमित निवासी तीतरो चला रहा था, जबकि दूसरी वरना कार सागर निवासी कैराना के नियंत्रण में थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मामले को लेकर बाद में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई न करने का निर्णय लिया और पुलिस को लिखित में फैसला-नामा सौंप दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत करा दिया। लोगों का कहना है कि चौक पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक सुरक्षा के इंतजाम न होने के कारण इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।