नगर पालिका पर नाले का निर्माण पूरा न करने का आरोप
नगर पालिका पर नाले का निर्माण पूरा न करने का आरोप
वार्ड 16 के निवासियों ने जताया कडा आक्रोश, जलभराव से परेशान है वार्डवासी

डीएम से की कार्रवाई की मांग, समाधान न होने पर खुद पानी रोकने की चेतावनी

शामली। वार्ड 16 के निवासियांे ने नगर पालिका पर नाले का आधा निर्माण कार्य करने के कारण मौहल्ले में जलभराव से होने वाली परेशानियों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से समस्या के समाधान की मांग की है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को वार्ड 16 के दर्जनों निवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि नगर पालिका द्वारा तीन साल पूर्व सरस्वती स्कूल से लेकर कौशाम्बी स्कूल मील की दीवार तक एक नाला निर्माण कराया गया था जो अधूरा छोड दिया गया जिस कारण वहां का पानी रविराम विहार रास्ते पर आ गया, इसके कारण वहां से गुजरने वाले छात्र-छात्राओं व आम लोगों को परेशानियांे का सामना करना पड रहा है, वहीं गंदगी के कारण मौहल्ले में संक्रामक बीमारियां फैलने का भी खतरा बढता जा रहा है, वहीं गंदा पानी लोगों के घरों में भी घुस रहा।


मौहल्लेवासियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान न किया गया तो मौहललेवासी खुद ही पानी को बंद कर दंेगे। उन्होंने डीएम से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। इस अवसर पर ओमदत्त, जयविन्दर सिंह, रामशरण, मयंक मलिक, आकाश, अजय, विनय, मंजू, नीरज, अलका, सीमा, कांता, अरविन्द आदि भी मौजूद रहे।

















































