गंगोह बस स्टैंड के निकट से बरामद हुआ लापता छात्र

गंगोह बस स्टैंड के निकट से बरामद हुआ लापता छात्र

स्कूल में शिक्षक के डांटने से क्षुब्ध होकर बिना बताए घर से निकल गया था छात्र

देर रात से ही तलाश में जुटे थे परिजन, मंगलवार की सुबह हुआ बरामद

 

शामली। सोमवार को घर से लापता हुआ एक 14 वर्षीय छात्र मंगलवार को गंगोह बस स्टैंड के पास से बरामद हो गया। परिजनों ने गढीपुख्ता थाने पर छात्र की गुमशुदगी की तहरीर भी दी थी। छात्र स्कूल में शिक्षक द्वारा डांटने से क्षुब्ध होकर घर से निकल गया था। परिजनांे ने छात्र के बरामद होने की सूचना पुलिस को भी दे दी है।

जानकारी के अनुसार गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव गढी अब्दुल्ला खां निवासी सतपाल सैनी का 14 वर्षीय पुत्र आरव सैनी थानाभवन के एक स्कूल में कक्षा 9 में पढता है। सोमवार को आरव सैनी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। छात्र जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने छात्र की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। देर शाम परिजनों ने गढीपुख्ता थाने पर छात्र की गुमशुदगी की तहरीर भी दी तथा खुद भी छात्र की तलाश मंे जुटे रहे। मंगलवार को परिजनों को लापता छात्र आरव गंगोह बस स्टैंड के निकट से बरामद हो गया जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। परिजन छात्र को लेकर गढीपुख्ता थाने पहुंचे जहां छात्र ने बताया कि उसका सोमवार को स्कूल के एक ही छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, स्कूल के शिक्षक ने उसे ही डांट दिया जिसके बाद वह बिना बताए घर से चला गया था। बाद मंे पुलिस ने छात्र को समझाते हुए उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।