मौसम में बदलावः खांसी व गले में बढ रही तकलीफ

मौसम में बदलावः खांसी व गले में बढ रही तकलीफ


सरकारी व प्राइवेट चिकित्सकों के यहां लग रही लंबी लाइन, मरीज बेहाल
शामली। ठंड के चलते इस समय लोगों मंे नजला, जुकाम, खांसी व गले में संक्रमण की समस्या लगातार बढती जा रही है। लोग बीमारियों से पीडित होकर चिकित्सकों के यहां उपचार को पहुंच रहे हैं, कई मरीजों के स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर वे दूसरे जिले के चिकित्सकों से परामर्श ले रहे हैं।
जानकारी के अनुसार इन दिनांे मौसम में हो रहे बदलाव के चलते ठंडक बनने से लोग कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, इनमें सबसे ज्यादा नजला, जुकाम, खांसी व गले में संक्रमण के मरीज सबसे ज्यादा है जिनकी सरकारी और प्राइवेट चिकित्सकों के यहां लंबी लाइन लगी हुई है।

चिकित्सक भी मरीजों की जांच कर उन्हें दवाईयां दे रहे हैं लेकिन कई मरीजों को दवाईयों से कोई फायदा नहीं हो रहा है। कई मरीज तो मुजफ्फरनगर, पानीपत, मेरठ में अपना उपचार करा रहे हैं, इनमें कई लोग बुखार से भी पीडित है। चिकित्सकों का कहना है कि ठंड के मौसम में नजला, जुकाम, बुखार व खांसी होना सामान्य बात है लेकिन कई बार दवाईयों से भी बुखार नहीं उतरता तो मरीजों को खून की जांच कराने की सलाह दी जा रही है, ताकि बीमारियों का सही पता चल सके। दूसरी ओर अस्पतालों में गले में सक्रमण व खांसी के मरीज भी काफी संख्या में आ रहे हैं, चिकित्सक ऐसे मरीजों को ठंड से बचाव करने, गुनगुना पानी का सेवन करने, हल्का भोजन करने, ठंडी चीजों से परहेज करने की भी सलाह दे रहे हैं।