आरके पीजी कालेज में बास्केट बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

आरके पीजी कालेज में बास्केट बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

 

मां शाकुंभरी विवि द्वारा कराया आयोजन, पुरुष खिलाडियों ने किया प्रतिभाग

शामली। शहर के आरके डिग्री कालेज मंे मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की प्रथम अंतर महाविद्यालय बास्केट बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न कालेजों के छात्रांे ने उत्साह से भाग लिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर के आरकेपीजी कालेज में आयोजित बास्केट बाल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व एचओडी उद्यान विभाग प्रो. आरपी सिंह व महाविद्यालय के प्राचार्य लोकेश कुमार ने किया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों जीएमवी कालेज रामपुर मनिहारान, श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर, जेवी जैन कालेज सहारनपुर, आरके कालेज के पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता मंे श्रीराम कालेज मुजफ्फरनगर के अभय चौधरी, नमन, वैभव, शुएब प्रथम स्थान पर रहे, वहीं जेवी जैन सहारनपुर की टीम के खिलाडी अजय, मोहित जोशी, मधुर शर्मा व रोहन द्वितीय रहे। जेएमवी कालेज रामपुर मनिहारान की टीम लक्ष्मी सागर, वात्सल्य कुमार, मयंक व प्रिंस तृतीय रहे। प्रतियोगिता का आयोजन कालेज के खेलकूद विभाग के डा. प्रवीण अहमद ने किया। प्रतियोगिता मंे भाग लेने वाले खिलाडियों को पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डा. एमके जेल्ली, डा. सौरभ कुमार पाण्डेय, डा. सुरेंद्रपाल, डा. प्रीतम सिंह, संजीव कुमार, सेठपाल, विजय आदि लोग उपस्थित रहे।